बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में 24 दिसंबर को कार रैली का आयोजन....अधिकतर प्रतिभागी महिलाएं ही होंगी, सम्राट चौधरी करेंगे फ्लैग ऑफ

पटना में 24 दिसंबर को कार रैली का आयोजन....अधिकतर प्रतिभागी महिलाएं ही होंगी, सम्राट चौधरी करेंगे फ्लैग ऑफ

PATNA: नारी सशक्तिकरण एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था’ बोवार्ड’ कार रैली कराने जा रही है. पटना से राजगीर होते हुए बोधगया तक कार रैली का आयोजन होगा. ’ बोवार्ड’ एकमात्र बिहार की संस्था है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स कार रैली करती है।

सम्राट चौधरी फ्लैग ऑफ करेंगे

पिछले साल पहली बार बिहार के प्रतिभागी भूटान गए थे. खेल की दुनिया में इतिहास रचने 3 महिला ड्राइवर्स भी गई थीं जो 1600 km की दुरी हिमालयन ट्रैक पर तय किया था. इस बार भी 10 महिला प्रतिभागी जा रही हैं जो दो दिनों में 400 किमी की यात्रा तय करेंगी. 2 दिन की ये रैली जिसे बोवार्ड नामक एनजीओ जिसकी सचिव अमृता भूषण हैं वही रैली की संयोजक भी हैं। यह संस्था महिला शशक्तिकरण पर काम करती है के द्वारा ये कार रैली आयोजित है. कार रैली में इंडियन आयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी एवं एयरटेल द्वारा सपोर्टेड है. 24 दिसम्बर 2023 को सुबह 10.30 बजे पटना के गाँधी मैदान के पास स्थित होटल पनास से इस कार रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया जायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इसका फ्लैग ऑफ करेंगे। इस कार रैली की अधिकतर प्रतिभागी महिलाएँ होंगी। इस कार रैली के प्रथम विजेता को 10 हजार, द्वितीय विजेता को 7 हजार एवं त्रितीय विजेता को 5 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।पटना से भाया राजगीर होते हुए कार रैली बोधगया शाम 4 बजे पहुंचेगी।

इस कार रैली का पुरस्कार वितरण समारोह गया में 25 दिसम्बर को अटल जी की जयंती पर किया जायेगा। उसी दिन शाम में संध्या 07 बजे रैली पटना वापस पहुंचेगी। लगभग 30 मोटर स्पोर्टस टीम 2 दिनों तक 400 किमी ट्रैक की दूरी तय करेगी । उक्त मार्ग की सारी व्यवस्था एवं निगरानी डॉ अमृता भूषण जो रैली कोऑर्डिनेटर हैं एवं जस्ट स्पोर्ट्स के कंधो पर होगी।

Suggested News