पुलिस के मालखाना से कार की हो गई चोरी, शराब मिलने के बाद हुई थी हुंडई एसेंट गाड़ी जब्त

पुलिस के मालखाना से कार की हो गई चोरी, शराब मिलने के बाद हुई

पटना-  बांस घाट शवदाह गृह के पास बनाए गए गांधी मैदान थाना के अस्थाई मालखाना से हुंडई एसेंट कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में गांधी मैदान थाने में मामला दर्गांज करा दिया गया है. गांधी मैदान थाना पुलिस द्वारा जब्त कार मालखाना से गायब हो जाने का मामला सामने आया है. साथ ही ट्रक और अन्य वाहनों के बैट्री, एक्सल, पार्ट-पूर्जे और अन्य सामान भी गायब मिले हैं.

 दरअसल गांधी मैदान पुलिस के मालखाना का सामान पहले थाने के सामने सड़क किनारे था. लेकिन पांच अप्रैल 2022 को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट शवदाह गृह के समीप रख दिया गया था. वहीं सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनों के पार्ट-पुर्जे और अन्य सामान की चोरी कर ली गई.

इस संबंध में गांधी मैदान थाने के मालखाना प्रभारी संतलाल सिंह ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गांधी मैदान पुलिस ने सात मार्च 2020 को शराब की बोतल मिलने के कारण हुंडई एसेंट कार को जब्त किया था और उस हुंडई एसेंट कार को मालखाना में रखा गया था. 

Nsmch

इसके बाद मालखाना के स्थानांतरण के कारण नये जगह पर इसे पहुंचा दिया गया. लेकिन यह कार गायब है.फिलहाल इस मामले की पड़ताल शुरू कर सेंधमारी करने वाले अज्ञात की तलाश जारी है.


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks