बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'आशीर्वाद इंजीकॉन' के प्रोजेक्ट 'आईओसी ग्लैक्सी पेज-2' के खिलाफ केस, RERA डबल बेंच में 3 फऱवरी को सुनवाई

'आशीर्वाद इंजीकॉन' के प्रोजेक्ट 'आईओसी ग्लैक्सी पेज-2' के खिलाफ केस, RERA डबल बेंच में 3 फऱवरी को सुनवाई

PATNA: बिहार के बिल्डर रेरा कानूनों को तोड़ने में दिलचस्पी दिखाते हैं। यूं कहें कि बिल्डरों द्वारा रेरा कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। बिहार रेरा बिल्डरों पर हुए केस से दबा हुआ है। अग्रणी होम्स ने तो रिकार्ड ही बना लिया है। बिहार में बिल्डर पर सबसे अधिक केस अग्रणी होम्स के खिलाफ है। पटना के एक और बिल्डर आशीर्वाद इंजीकॉन कंपनी के खिलाफ भी 2018 का केस है। इस केस की अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी। 



आईओसी ग्लैक्सी पेज-2' के खिलाफ केस की सुनवाई

दानापुर में आशीर्वाद इंजीकॉन कंपनी आईओसी ग्लैक्सी पेज-2 निर्माण करा रही है। इस प्रोजेक्ट को लेकर 2018 में ही रेरा में केस हुआ। अब इस केस की सुनवाई डबल बेंच में किया जा रहा है। रेरा के अध्यक्ष नवनी वर्मा और सदस्य नुपूर बनर्जी आशीर्वाद इंजीकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट आईओसी ग्लैक्सी पेज-2 से संबंधित केस की सुनवाई कर रहे। 3 फरवरी को ज्वाइंट बेंच में इसकी सुनवाई होनी है। एक तरफ की पार्टी के तौर पर रेरा के प्राधिकृत प्रतिनिधि होंगे वहीं दूसरी तरफ कंपनी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आशीर्वाद इंजीकॉन कंपनी आईओसी ग्लैक्सी पेज-2 के खिलाफ केस संख्या-667/2018 केस लंबित है जिसकी सुनवाई होनी है।

 



Suggested News