पटना. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में 6 अगस्त 2022 को सुनवाई होगी।
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र निवासी विनायक कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री जयोतिराज सिंधिया, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित कई मंत्रियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है। मामले में न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 6 अगस्त 2022 को मुकर्रर की है।
मामले को लेकर अधिवक्ता सुधिर ओझा ने बताया कि निजीकरण के कारण आम नागरिकों के अधिकार का हनन हुआ है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है, अराजकता बढ़ि है, मौलिक अधिकार छीना गया है। विभागों में छटनी कर मौलिक अधिकार भी छीन लिया गया है, जिसे लेकर यह परिवाद दायर किया गया है।