सावधानी जरूरी..कहीं सपनों का न हो जाय सौदा ! Besh Builders का 'ड्रीम सिटी' RERA निबंधित है या नहीं ? तो बिना निबंधन ही प्लॉट की बिक्री को लेकर जारी है प्रचार-प्रसार ?

PATNA: बिहटा-नौबतपुर इलाके में बड़े पैमाने पर टाउनशिप बसाने का वैध-अवैध काम चल रहा है. इनमें तो कई प्रोजेक्ट रेरा निबंधित हैं तो कुछ प्रोजेक्ट बिना निबंधन के हैं.कुछ प्रोजेक्ट का बिना निबंधन के ही प्रचार-प्रसार किया जा रहा. हालांकि नियम के विपरीत जाकर अपने प्रोजेक्ट की बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार करने वाले डेवलपर्स के खिलाफ रेरा की तरफ से कार्रवाई भी की गई है. इसके बाद भी यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा. बिहटा और नौबतपुर में बिना निबंधन वाले अनगिनत प्रोजेक्ट हैं.बिहटा इलाके में ऐसा ही प्रोजेक्ट है ड्रीम सिटी, जो रेरा से निबंधित नहीं है, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर प्लॉट की बिक्री को लेकर जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा. ड्रीम सिटी को बिहटा के लई इलाके में बसाया है. सोशल मीडिया पर जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, Besh Builders नाम की कंपनी इस टाउनशिप पर काम कर रही है. Besh Builders की तरफ से जो वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसमें प्रोजेक्ट का वर्णन तो है लेकिन उसका रेरा निबंधन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. जबकि कंपनी की तरफ से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा.
DREAM CITY की हकीकत
राजधानी पटना से सटे बिहटा के लई रोड में 'ड्रीम सिटी' टाउनशिप में प्लॉट लेने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. प्रोजेक्ट को Besh Builders नाम की कंपनी ने लॉंच किया है. इस प्रोजेक्ट का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. प्लॉट की बिक्री को लेकर ग्राहकों को बताया जा रहा. दाम कितना है, इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है. जब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर विज्ञापन जारी किया गया है तो प्रोजेक्ट रेरा से निबंधित है ? इसके लिए रेरा के वेबसाईट पर सर्च किया गया. DREAM CITY नाम से किसी प्रोजेक्ट का रेरा में निबंधन नहीं है. न ही Besh Builders PVT का कोई प्रोजेक्ट रेरा से निबंधित है. जबकि बिना निबंधन बिक्री के लिए प्लॉट-फ्लैट का प्रचार-प्रसार करना नियम विरूद्ध है. बता दें, इसके पहले सैकड़ों गैरनिबंधित प्रोजेक्ट पर रेरा का डंडा चल चुका है. रेरा ने 1 जून को ही नौबतपुर इलाके में गैर निबंधित प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अर्च ग्रुप (Arch Group) पर 17 लाख रू का जुर्माना लगाया है.
पेपर में स्मार्ट नहीं है बिहटा का स्मार्ट सिटी
पैथोज रियलवेज की तरफ से बिहटा के देवकुली में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर वर्षों से काम किया जा रहा है. लेकिन अब तक रेरा से निबंधन नहीं लिया गया है. रेरा की तरफ से भी इस गैरनिबंधित प्रोजेक्ट को लेकर कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों को स्मार्ट सिटी में प्लॉट बुक कराने को लेकर लगातार संपर्क किया जा रहा. बताया जाता है कि यह प्रोजेक्ट 2018 से पहले का ही है. अब उसमें एक्शटेंशन कर और बढ़ाया जा रहा. प्लॉट को दिखाने को लेकर सर्विस देने की बात कही जा रही है. यानि ग्राहकों को येन-केन-प्रकारेण तैयार किया जा रहा है. टाउनशिप बसाना, प्लॉट की बिक्री करना गलत नहीं, लेकिन रेरा का निबंधन भी उतनी ही जरूरी है.