बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावधानः RERA ने DPM इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के 'शिवाधारी इनक्लेव' का निबंधन आवेदन किया रद्द, प्रोजेक्ट का नक्शा ही पास नहीं ...

सावधानः RERA ने DPM इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के 'शिवाधारी इनक्लेव' का निबंधन आवेदन किया रद्द, प्रोजेक्ट का नक्शा ही पास नहीं ...

PATNA:  राजधानी पटना में बिल्डरों के फर्जीवाड़े से ग्राहक परेशान हैं। हजारो ऐसे ग्राहक हैं जिनका पैसा बिल्डरों के यहां फंसा है। राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में बिना नक्शा पास कराये ही बड़ी संख्या में प्रोजेक्ट बनाये जा रहे हैं। बिल्डर ग्राहकों को झांसा देकर प्लॉट-फ्लैट की बुकिंग करा लेते हैं। रेरा से निबंधन लिये बिना प्रोजेक्ट का प्रचार या बुकिंग करना मना है. इसके बाद भी बिल्डरों खुल्लमखुल्ला रेरा नियमों का उल्लंधन करते हैं। पिछले साल भर में 200 से अधिक प्रोजेक्टस का निबंधन आवेदन को रेरा ने रद्द किया है। पटना के दानापुर इलाके में डीपीएम इंफ्रा के एक बड़े प्रोजेक्ट का निबंधन देने से रेरा ने मना कर दिया है। रेरा ने  DPM Shivdhari Enclave का निबंधन आवेदन रद्द कर दिया है।

रेरा ने दिया झटका

रेरा ने डीपीएम इंफ्रा स्ट्रक्टचर एंड हाउसिंग कंपनी के प्रोजेक्ट डीपीएम शिवाधारी इंक्लेव का आवेदन नक्शा एप्रुव नहीं होने व कई अन्य कारणों से रद्द कर दिया है। इस संबंध में रेरा ने 13 जून को आदेश जारी कर दिया है। कंपनी के निदेशक पंकज कुमार सिंह को रेरा की तरफ से पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि कंपनी ने DPM Shivdhari Enclave के निबंधन के लिए कई तरह से कागजात जमा नहीं किये। इस वजह से निबंधन नहीं दिया जा सकता।  यानि पटना के कोथवां में बन रहे डीपीएम शिवाधारी इंक्लेव गैर निबंधित प्रोजेक्ट में शामिल हो गया। बिल्डर द्वारा दानापुर इलाके में 2226 स्कॉयर मीटर में प्रोजेक्ट पर काम कराया जा रहा था। लेकिन रेरा ने बड़ा झटका दिया है। 

DPM Infrastructure and Housing Pvt Ltd DPM Shivdhari Enclave

Project Address : Mauza Kothwa
Total Area of Land (Sq mt) : 2226.57
District : Patna
Project Start Date : 25-04-2017 Project End Date : 31-12-2021
Project Status : Application Rejected

Suggested News