NEWS4NATION DESK : कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन स्कूल बंदी के दौरान ही सीबीएसई ने 2021 के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के संकेत दे दिए हैं। सिलेबस में किया गया बदलाव तीन बिंदुओं पर केंद्रित होगा स्कूलों को निर्देश भेजा गया है अब नए पाठ्यक्रम के अनुसार हैं कक्षाएं चलेंगी
सिलेबस में क्या हुआ बदलाव?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सत्र 2020 21 के नौवीं से बारहवीं तक के सिलेबस में बदलाव कर दिया है नए सिलेबस के टॉपिक्स तीन बिंदुओं पर आधारित होंगे। बताया गया है कि नए सिलेबस का पैटर्न स्कूलों को भेज दिया गया है। अब नए सिलेबस के के आधार पर हीं आगे की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। नया करिकुलम बोर्ड के द्वारा स्कूलों को भेज दिया गया
सीबीएसई बोर्ड में सभी विद्यालयों के प्राचार्य को कहा है कि नए पाठ्यक्रम की जानकारी जितना जल्दी हो सके शिक्षकों को दे दें, ताकि शिक्षक नए पाठ्यक्रम से रूबरू होकर ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू करवाने में सक्षम हो जाएं।
लर्निंग,लिट्रेसी और लाइफ स्किल पर नए पाठ्क्रम में जोर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नए पाठ्यक्रम मैं लर्निंग ,लिटरेसी और लाइफ स्किल पर जोर दिया गया है। इन्हीं तीन बिंदुओं पर सिलेबस के टॉपिक आधारित होंगे।