बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू,जानिए क्या हैं जरूरी नियम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू,जानिए क्या हैं जरूरी नियम

पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 2024 आज से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं आज से शुरू होंगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी और 1.30 बजे समाप्त होंगी.  कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 मार्च को और कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त होंगी.

 बोर्ड के अनुसार, परीक्षाएं दो पाली में आयोजित होंगी.  पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 10.30 और दूसरी पाली की दोपहर 1.30 बजे से आयोजित होंगी.  हालांकि, छात्रों को आधा घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा.  

परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं को अपने साथ केवल ट्रांसपैरेंट पानी की बोतल और ट्रांसपैरेंट पेन लाना होगा. इसके अलावा विद्यालय से जारी किया गया आई कार्डऔर बोर्ड से प्राप्त प्रवेश पत्र साथ लाना होगा. इसके अतिरिक्त किसी भी वस्तु को परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 

बिना प्रवेश पत्र के केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी.  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने कहा कि प्रवेश पत्र के बिना छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए वह प्रवेश पत्र जरूर लेकर आएं. 


Suggested News