DESK : कोलकात्ता में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्याकांड के बाद देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं। न सिर्फ बंगाल, बल्कि नई दिल्ली से लेकर पटना, भोपाल, मुंबई और चेन्नई तक सभी डॉक्टरों ने काम ठप कर दिया है। जिसके बाद अब केंद्री स्वास्थ्य मंत्रालय को भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एक्शन मोड में आ चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर डॉक्टर्स पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डॉक्टर्स पर अगर हमले होते हैं तो 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मेमो भेज दिया है।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित केंद्र सरकार के अस्पतालों के निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों तथा देश भर के सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को जारी किया गया।