बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेरिल तूफान में फंसी चैंपियन टीम इंडिया स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से भारत रवाना, कल प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

बेरिल तूफान में फंसी चैंपियन टीम इंडिया स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से भारत रवाना, कल प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

DESK : वेस्टइंडीज में दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया है। बेरिल तूफान के कारण तीन दिन से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से भारत के लिए रवाना हो गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कल सुबह सभी खिलाड़ी नई दिल्ली पहुंच सकते हैं।

टीम इंडिया को भारत लेकर आ रही स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट का नाम 'एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)' रखा गया है। फ्लाइट में चढ़ते हुए खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित कई खिलाड़ियों ने फ्लाइट से ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है।

कल प्रधानमंत्री से हो सकती है मुलाकात

टीम के ब्रिजटाउन से सीधा दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। यहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा, लेकिन उस कार्यक्रम की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि BCCI की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आज ही पहुंचना था भारत

इससे पहले, टीम को ब्रिजटाउन से शाम 6 बजे स्थानीय समयानुसार (3 जुलाई, 3:30 AM भारतीय समयानुसार) रवाना होने और बुधवार को शाम 7.45 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन, तूफान के कारण एयरपोर्ट को चालू नहीं किया जा सका। ऐसे में आज भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे भारतीय टीम रवाना हुई है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा, जहां टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे तक (भारतीय समयानुसार) लैंड करेगी।

कल का कार्यक्रम

-फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे लैंड करेगी.
-सुबह 9.30 बजे के करीब वे पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.
-उनसे मिलने के बाद वे मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे.
-मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े तक ड्राइव करेंगे.
- वानखेड़े में एक खुली बस 1 किलोमीटर तक चलेगी
- वानखेड़े में छोटा प्रेजेंटेशन होगा और रोहित द्वारा बीसीसीआई सचिव जय शाह को वर्ल्ड कप सौंपा जाएगा.
- शाम को इसके बाद प्रोग्राम खत्म हो जाएगा  


Editor's Picks