PATNA: बिहार के एक भ्रष्ट उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया है. औरंगाबाद के तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक सरोज कुमार और पत्नी गीता कुमारी के खिलाफ आय से एक करोड़ 62 लाख 89 हजार 306 रुपए अधिक पाया गया. आय से अधिक धन अर्जन के मामले में आज न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है.
औरंगाबाद के तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक सरोज कुमार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने 23 दिसंबर 2015 को डीए केस दर्ज किया था. निगरानी की जांच में पाया गया कि सरोज कुमार ने अपने सेवा काल में पत्नी गीता कुमारी के नाम से पटना, हजारीबाग, हिलसा एवं दिल्ली में 27 भूखंड, मकान एवं फ्लैट खऱीदा. इसके अलावे विभिन्न वित्तीय संस्थानों में लाखों रुपए निवेश के साक्ष्य मिले हैं. इन सभी की गणना से आय से 201 फ़ीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले हैं. निगरानी के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण ने विशेष न्यायालय पटना में आरोप पत्र दाखिल किया है.