दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब के साथ पकड़े गए चार्टर्ड अकाउंटेंट पति पत्नी, नेपाल से कोलकाता जाने के दौरान हुए गिरफ्तार

DARBHANGA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके मद्देनजर राज्य में शराब के सेवन, बिक्री और उत्पादन पर रोक लगा दी गयी है। इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गयी है। इसी कड़ी में आज दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब के साथ दंपती को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता के रहने वाले दंपती नेपाल घूमने आये थे। नेपाल घूम कर वापस कोलकाता लौट रहे थे। लेकिन पीने के बाद बचे शराब के बोतल को बैंग में रख एयरपोर्ट पहुंच गए।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पति पत्नी और दो बच्चों को पकड़ कर सदर थाने के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है की पेशे से दोनो पति पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट है। जिनकी पहचान अभिषेक तुसनिवाल और अनीता तुसनिवाल के रूप में की गयी है। सदर थाना प्रभारी पवन कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट