बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सस्ता सफर : रेलवे अब नहीं लेगा "स्पेशल" के नाम पर अधिक किराया, 30 फीसदी सस्ती हो जाएंगी टिकट की कीमतें, जानें क्या है नया आदेश

सस्ता सफर : रेलवे अब नहीं लेगा "स्पेशल" के नाम पर अधिक किराया, 30 फीसदी सस्ती हो जाएंगी टिकट की कीमतें, जानें क्या है नया आदेश

NEW DELHI : कोरोना के मामले में कमी आने के साथ ही रेलवे ने ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने देश में अब स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया है। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन बंद होने से टिकट के दरों में 30 फीसदी की कमी आएगी। जो इससे पहले कोरोना राहत के नाम पर रेलवे वसूलती आ रही थी। 

बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया और सोशल मीडिया में रेलवे के स्पेशल ट्रेनों के किराए को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके बाद रेलवे की तरफ से भी इस बात के संकेत दिए गए थे कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन बंद किए जा सकते हैं। अब आदेश जारी होने के बाद फिर से सभी ट्रेनें अपने पुराने नंबर के साथ चलेंगी और उनमें यात्रियों को किराए का भुगतान भी पुराने दर पर ही करना होगा। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच रेलवे की तरफ से इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

पिछले साल कोरोना काल के पहले फेज के दौरान से चल रही थी स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि महामारी से पहले लगभग 1700 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं लेकिन महामारी के कारण इन ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा था।  25 मार्च,2020 को ट्रेन सर्विस को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था. 166 साल में ऐसा पहली बार हुआ था जब ट्रेन का परिचालन रुक गया था. लेकिन बाद में माल गाड़ी और फिर श्रमिक ट्रेनों को चलने की अनुमति दे दी गई थी. फिर बाद में स्पेशल ट्रेन चलाने का दौर शुरू हुआ और रेगुलर ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर दिए गए। तब से भारतीय रेलवे पूरे देश में पूर्ण आरक्षण के साथ विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की तुलना में 30 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना पड़ता था।  लेकिन अब फिर प्री कोविड वाली स्थिति लौट चुकी है. स्पेशल ट्रेन का दौर भी खत्म कर दिया गया है और किराया भी पुराना वाला ही देना पड़ेगा।

जारी हुआ सर्कुलर

शुक्रवार देर शाम रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया। जारी सर्कुलर के मुताबिक, ट्रेनों के प्रकार और यात्रा को लेकर नए दिशा-निर्देशों के साथ नियमित किराए का संचालन किया जाएगा। ऐसी ट्रेनों की दूसरी श्रेणी विशेष मामले में किसी भी छूट को छोड़कर आरक्षित के रूप में चलती रहेगी।

जनरल टिकट का गया जमाना

जारी सर्कुलर में ये भी स्पष्ट कर दिया गया है अब फिर प्री कोविड वाले रेट लागू कर दिए गए हैं. मतलब अभी तक जो स्पेशल किराया दिया जा रहा था, अब वो बदल जाएगा और फिर रेगुलर किराया देना होगा. इस सब के अलावा अब जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म होने जा रहा है. कहा गया है कि अब सिर्फ रिजर्व और वेटिंग टिकट वालों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. जनरल क्लॉस वाली टिकट मौजूद नहीं रहने वाली है. इस बात पर भी जोर दिया गया है कि पहले से बुक हो चुकीं ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा किराया नहीं वसूला जाएगा, वहीं कोई पैसा वापस भी नहीं होगा


Suggested News