BREAKING NEWS : छपरा मेयर राखी गुप्ता की गयी कुर्सी, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया बर्खास्त, गलत हलफनामा देकर लड़ा था चुनाव

CHAPRA : गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन संतान के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए छपरा मेयर राखी गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार दिसम्बर 2022 में हुए नगर निकाय चुनावों में राखी गुप्ता ने छपरा नगर निगम से मेयर का चुनाव लडा था। चुनाव के समय राखी गुप्ता ने तीन संतानों के संबंध में तथ्यों को छिपाकर गलत हलफनामा दाखिल किया था।
चुनाव के समय मेयर राखी गुप्ता ने दिये हलफनामे में अपने दो जीवित संतानो का जिक्र कर चुनाव लडा एवं चुनाव जीत लिया था। लेकिन रजिस्ट्री ऑफिस से मिले कागजातों में राखी गुप्ता के तीन जीवित संतान जिसमें दो बेटी एवं एक बेटे के होने की बात सामने आई। जिसके बाद मामला राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा। जहां गुरुवार को मामले पर फैसला सुनाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने छपरा मेयर राखी गुप्ता को पद से बर्खास्त कर दिया।
विदित रहे कि नगर निगम चुनावों के नियमों के तहत दो या दो से अधिक बच्चों के माता पिता नगर निगम का चुनाव नहीं लड सकते हैं। वहीं राखी गुप्ता ने चुनाव के समय दिये हलफनामे में अपनी दो पुत्रियां का जिक्र किया था। तथा अपने एक पुत्र को अपने नि:संतान रिश्तेदार को लिखित रूप से भेट कर दिया था। लेकिन रजिस्ट्री ऑफिस से मिले कागजातों के अनुसार राखी गुप्ता के तीन संतानों के होने का जिक्र है।
राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला आने के बाद छपरा शहर में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा गया। राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शहरवासियों ने बताया कि राखी गुप्ता पूर्व मेयर भी अब किस हिसाब से लिखेगी। क्योंकि उनका नामांकन ही गलत है। तो वह मेयर कैसे हुई। राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला आने के बाद शहर में सोशल मीडिया पर भी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट