छपरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो बाइक के साथ चार मोबाइल बरामद

CHHAPRA: बिहार में अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। ताजा मामला छपरा का है। जहां पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, जिले में 24 जुलाई को एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ बनपुरा रोड़ पर अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने एकमा थाना में कांड संख्या 303/23 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।
बता दें कि, एकमा थाना पुलिस और आसूचना ईकाई द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों विक्की कुमार यादव पिता सुरेश यादव निवासी फलपुरा थाना दुरौंधा जिला सीवान, ओमप्रकाश मांझी पिता रामबाबू मांझी निवासी देवरिया थाना महाराजगंज जिला सीवान, जितेंद्र कुमार यादव पिता प्रभुनाथ यादव एवं विजय कुमार साह उर्फ प्रताप साह पिता हरेंद्र साह दोनों निवासी पाण्डेयपुर थाना दुरौंधा जिला सीवान को गिरफ्तार किया गया।
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार उर्फ प्रताप साह के विरुद्ध पूर्व में भी बनियापुर थाना में कांड संख्या 560/22 के तहत धारा 379भा.द.वि के तहत मामला दर्ज है।