बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठ महापर्व 2020 : पटना में छठवत्तियों के घर टैंकर से पहुंचेगा गंगा जल, कोरोना काल में घाट पर भी होगा ये इंतजाम

छठ महापर्व 2020 : पटना में छठवत्तियों के घर टैंकर से पहुंचेगा गंगा जल, कोरोना काल में घाट पर भी होगा ये इंतजाम

पटना : छठ पूजा को लेकर डीएम कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पूजा समिति के प्रतिनिधियों और वार्ड काउंसिलर के साथ बैठक की. बैठक के बाद छठ पूजा को लेकर निर्देश जारी किए गए. जिसमें कहा गया है कि पटना के घाटों पर तैयारी की जाए , व्रतियों को सुविधा अनुसार घर पर छठ करने के सम्बंध में प्रेरित किया जाए. यह भी अवगत कराया जाए कि नगर निगम के माध्यम से घर तक शुद्ध गंगा जल आपूर्ति की जाएगी. 

छठ महापर्व की आस्था के साथ-साथ कोविड सुरक्षा का भी ध्यान रखना तथा कोरोना खतरा के बारे में भी लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने को कहा गया है.   पटना नगर निगम के नगर आयुक्त को छठ पर्व के अवसर पर साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. अपने घरों में छठ करने वाले छठ व्रती के लिए घर तक टैंकर से गंगा जल उपलब्ध कराने हेतु प्लान बनाने और टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. इस कान को करने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्लान बनाने, वाहन के माध्यम से यथासंभव घर पर सुरक्षित पूजा करने संबंधी प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. 

 वहीं बैठक में छठ पूजा को लेकर ये सुझाव दिए गए. जिसपर आगे निर्देश जारी किए जा सकते हैं. 

1- कोविड काल में पूजा की आस्था के साथ साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए. 

2-यथासंभव घर पर ही छठपूजा का आयोजन किया जाना श्रेयस्कर होगा। 

3-विशेषकर बुजुर्ग व्यक्तियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से घर पर रहने की आवश्यकता है.

4-लोगों को घर पर पूजा का आयोजन करने संबंधी बातों का  सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.

5-नगर निगम के परिचालित सफाई वाहन पर जिंगल के माध्यम से वार्डवार  प्रचार प्रसार कराने का सुझाव दिया गया.

6-अधिकाधिक श्रद्धालु भक्तों तक छठ व्रत के घर पर आयोजन करने हेतु मीडिया द्वारा जनहित में प्रचारित करने का सुझाव  दिया गया।

7-सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग, बैनर ,पोस्टर द्वारा भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.

8- वार्ड काउंसलर द्वारा इस आशय के बारे में वार्डवार डोर टू डोर  लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता जताई गई

9-घर पर छठ करने में असमर्थ व्रतियों को घाटों पर सशर्त  छठ व्रत करने संबंधी निर्णय लेने का सुझाव भी दिया गया

10-छठ व्रत के अवसर पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया 


Suggested News