नवादा में मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद आमने सामने, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, बैठक का किया बहिष्कार

NAWADA: नवादा नगर भवन में मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों की एक बैठक बुलाई गई थी। लेकिन वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि वार्ड पार्षदों के कहने पर आज नगर भवन में एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कोई वार्ड पार्षद नहीं पहुंचे। अंत में बैठक को स्थगित करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि कुछ वार्ड पार्षदों के गलत रवैया के कारण सभी वार्ड पार्षद गुमराह हो रहे हैं। जिससे नवादा नगर परिषद का विकास बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए कई बेहतर प्रस्ताव लाए गए थे, लेकिन कुछ वार्ड पार्षदों के असहयोग के कारण बहुत से वार्डो में विकास का काम नहीं हो पा रहा है। पिंकी कुमारी का आरोप है कि, कुछ वार्ड पार्षद चाहते हैं कि सिर्फ मेरा वार्ड में ही विकास हो, लेकिन मेरा मकसद पूरे नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों का विकास करना है। 

वहीं वार्ड पार्षद सूरज यादव ने मुख्य पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी नगर परिषद क्षेत्र का विकास करना नहीं चाहती है और मनमानी करती हैं। लेकिन उनका मनमानी हमलोग चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का चुनाव हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन मुख्य पार्षद कितने दिन नगर परिषद के अपने चेंबर में आई हैं मुझे बताएं। भले ही मुख्य पार्षद ग्रीन नवादा बनाने की बात करती हैं, लेकिन ये तो कीचड़ नवादा बनकर रह गया है।

Nsmch
NIHER

बता दें कि मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के आरोप-प्रत्यारोप के खेल में नवादा शहर की स्थिति बद से बदतर हो गई है और नवादा नगर परिषद क्षेत्र का विकास अधर में लटका है। शहर के मेन रोड और अस्पताल रोड को छोड़कर सभी सड़कें जर्जर हो चुकी है।