बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री के गृह जिले में महिला मुखिया के साथ मारपीट, बीडीओ से लगाई सुरक्षा की गुहार

मुख्यमंत्री के गृह जिले में महिला मुखिया के साथ मारपीट, बीडीओ से लगाई सुरक्षा की गुहार

NALANDA : बिहार में नीतीश सरकार ने महिलाओं को पंचायतों में पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया है. लेकिन जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद राज्य में उनपर हमले हो रहे हैं. यहाँ तक की मुख्यमंत्री के गृहजिले में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. 

शनिवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल पंचायत की मुखिया निशा देवी के साथ बदमाशों ने पहले लूटपाट की. लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला मुखिया के साथ बदसलूकी भी की. आश्चर्य की बात यह की महिला मुखिया से बदसलूकी और लूटपाट के आरोपी 24 घण्टा बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

 महिला मुखिया ने एफआईआर में पीकू यादव और रामाशीष यादव पर बदसलूकी और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर में उन्होंने कहा है की जब वह गांव से निकल रही थी, उसी दौरान बदमाशों ने बदसलूकी करते हुए सोने की चेन और झुमका लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की है.  

बिहार शरीफ बीडीओ से लगाई गुहार

पुलिसिया कार्रवाई से निराश होकर मुखिया ने रविवार को बीडीओ से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई. बीडीओ ने कार्रवाई के सम्बंध में वरीय पदाधिकारी से अनुरोध करने का आश्वासन दिया है. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News