डेढ़ माह बाद आज फिर से लगेगा मुख्यमंत्री का जनता दरबार, बिना कोविड टीकाकरण कराए जाने की अनुमति नहीं

डेढ़ माह बाद आज फिर से लगेगा मुख्यमंत्री का जनता दरबार, बिना कोविड टीकाकरण कराए जाने की अनुमति नहीं

PATNA : विधानसभा के बजट सत्र और दूसरे कार्यों  में व्यस्तता के कारण पिछले डेढ़ माह से स्थगित मुख्यमंत्री का जनता दरबार आज फिर से लगेगा। हालांकि इस बार जनता दरबार में सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की अनुमति होगी जिन्होंने कोविड का टीका लिया हो. कोविड की जांच रिपोर्ट में निगेटिव आया हो। ऑनलाइन आवेदन करने वालों में चुने गए लोगों को जिला प्रशासन जनता दरबार लाएगा

मंत्रिमंडल सचिवालय के संयुक्त सचिव सुमन कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारी को जनता दरबार से संबंधित पत्र लिखा गया है. पत्र में साफ कहा गया है कोविड टीका धारी को ही जनता दरबार में आने की अनुमति होगी। वहीं जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे

इन विभागों से जुड़ी समस्याएं सुनी जाएंगी

10 अप्रैल को मुख्यमंत्री जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे और लोगों की समस्याओं के ऑनस्पॉट समाधान के लिए निर्देश देंगे

कैबिनेट की बैठक भी करेंगे

जनता दरबार के बादमुख्यमंत्री 10 अप्रैल को जनता दरबार के बाद मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में कैबिनेट की बैठक भी करेंगे। जहां विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा और उसे मंजूरी प्रदान की जाएगी।

Find Us on Facebook

Trending News