चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन के नए नाम "INDIA" पर जताया एतराज, कहा- परिणाम आने पर कैसे कहेंगे हार गया इंडिया ?

PATNA: 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है। विपक्षी ने अपने गठबंधन को नया नाम "INDIA"  दिया है। वहीं विपक्ष के इस नाम को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सभी इस नाम को गलत बता रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। चिराग ने विपक्ष के "INDIA" नाम पर एतराज जताते हुए कहा कि  "INDIA"  नाम से मुझे एतराज है। "INDIA" मेरे देश का नाम है, मेरा स्वाभिमान है मेरे देश का नाम। आप उसको अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आप कैसे कहेंगे कि इंडिया से लड़ाई हो रही है। वहीं अगर कल को परिणाम आता है तो कैसे कहेंगे की इंडिया हार गई। तो देश के नाम को राजनीति में इस्तेमाल करना गलत है। 

चिराग पासवान ने कहा कि, इन लोगों ने गठबंधन किया है पीएम से मुकाबला करने के लिए लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। आने वाले चुनाव में भी नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है। नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है। वहीं नीतीश कुमार के अचानक प्रेस कांफ्रेंस को छोड़ वापस आने पर कहा कि नीतीश कुमार के यूं वापस आने से गठबंधन की दरारे स्पष्ट रुप से दिखने लगा है। नीतीश कुमार की कुछ इच्छाएं थी जो पूरी नहीं हुई है तो उनकी नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है। 

एनडीए की बैठक को लेकर कहा कि, एनडीए के 25 साल पूरे होने पर एकत्रित हुए थे। सभी दलों के साथ बैठकर आने वाले चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तय किया गया। एनडीए को और अधिक मजबूत कैसे किया जाए इस पर सभी ने अपना राय दिया। मैंने खुद कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बिहार में नीतीश का अब कोई फैक्टर नहीं रह गया है। 

Nsmch
NIHER

पशुपति पारस के साथ गठबंधन को लेकर कहा  कि, हम जिस परिवार से आते हैं वहां घर के सभी फैसलें घर के बड़े लेते हैं।परिवार से अलग होने का फैसला भी उन्हीं का था औऱ परिवार को एकजुट करना भी उनके ऊपर है। मुझे लगता है कि उन्होंने फैसला भी ले लिया है। उन्होंने कहा कि चाचा ने कई बार कहा है कि सूरज पश्चिम से निकल सकता है लेकिन मैं चिराग के साथ गठबंधन में शामिल नहीं हो सकता। वहीं प्रधानमंत्री के गले गलाने को अपने लिए एक खूबसूरत पल बताते हुए चिराग ने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री और मेरे बीच के रिश्ते को कोई नहीं समझ सकता है।