चिराग का नीतीश-लालू पर तंज- "विपक्ष को जनता ने नकारा,मोदी को सत्ता से हटाने का सपना देखने वाले हताश"

पटना- लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के पचास साल बीत गए लेकिन बिहार आज भी अपराध, भ्रष्टाचार,जातिवाद की बेड़ियों से मुक्त नहीं हो पाया है.उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल आज से शुरु हो चुका है ऐसे में अगले पच्चीस साल में बिहार को अन्य राज्यों की तरह विकास करना होगा.नेशन फर्स्ट को मानते हुए आगे बढ़ना होगा.बिहार विकास में अपना योगदान दे.

वही लोजपा (रा) के सुप्रीमो चिराग ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लालकीले से जिस तरह अगले साल लाल कीले के प्रचीर से फिर झंडा फहराने की बात कही है वो विश्वास देश की जनता ने ही है. दो बार मोदी को जनता ने दिया है. चिराग ने कहा कि हम 2024 में पहले से प्रचंड बहुमत से आएंगे. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पहले से मजबूत हुई है.आज हम विश्व की पांचवी बड़ी मजबूत अर्थव्यवस्था है.

चिराग ने कहा कि जो लोग सपना देख रहे है कि  2024 में प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा नहीं फहराएगें. ये उनके गठबंधन की घबड़ाहट छुपा रहे  है. चिराग ने विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रश्न खड़ा करने वालों को अपने पर विश्वास नहीं है,उनको डर है कि चुनाव तक उनका गठबंधन टिकेगा भी कि नहीं. उन्होंने कहा कि जो मोदी पर उंगली उठा रहे हैं उनकी तरफ चार उंगलियां उठ रहीं है.

Nsmch
NIHER