बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चिरौंजी से भरा ट्रक लूटनेवाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद

चिरौंजी से भरा ट्रक लूटनेवाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद

सासाराम/गया। गया जिले के डोभी थाना पुलिस ने चिरौंजी से भरी ट्रक के साथ लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक को चार दिन पहले 17 जनवरी अज्ञात लुटेरों ने दरिगांव थाना क्षेत्र से लूट लिया था. जिसके बाद से ही ट्रक की खोजबीन की जा रही थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में ट्रक के साथ एक पिकअप, एक बोलेरो, एक ब्रेजा, एक बाइक और चिरौंजी के गुठली से भरे 450 बोरे बरामद किए हैं। 

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर से चिरौंजी की गुठली से भरी ट्रक रोहतास जिले के चेनारी को जा रही थी। बताया गया कि ट्रक में लगभग 20 लाख का सामान लदा हुआ था। ट्रक सासाराम से ताराचंडी मंदिर को पार कर चेक पोस्ट के लगभग तीन किमी पहले रुकी। जहां पहले से पीछा कर रहे बोलेरो से आए लगभग एक दर्जन बदमाशों ने ट्रक के चालक और खलासी को बंधक बना लिया और चिरौंजी से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तब मिली, जब मिली झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित हरिहरगंज के पास चालक और खलासी को बदमाशों ने छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने चोरी की जानकारी उनके मालिकों को दी। मामले में शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी थी

पुलिस की पकड़ में सभी लुटेरे

मामले में तब बड़ी सफलता मिली जब गया के डोभी पुलिस ने इनमें से कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के दौरान लूट की पूरी सच्चाई सामने आ गई। बताया गया कि इस लूट में औरंगाबाद का एक गैंग शामिल था, जो मुख्य रुप से चावल के ट्रकों को निशाना बनाते थे। चावल बेचने के बाद वह ट्रकों को सुनसान जगहों पर छोड़ देते थे। लुटेरों ने इस बात को कबूल किया है उन्होंने इससे पहले शेरघाटी और औरंगाबाद में चावल से भरे ट्रकों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस बार भी लूट के बाद उन्होंने ट्रक को कुदरा के पास छोड़ दिया था, जिसे पहले ही बरामद कर लिया गया है। अब गिरफ्तारी के बाद चोरी हुए चिरौंजी को भी बरामद कर लिया गया है


Suggested News