बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चोरी की बिजली से चल रही थी फर्नीचर दुकानें, विभाग ने लगाया इतने लाख का जुर्माना

चोरी की बिजली से चल रही थी फर्नीचर दुकानें, विभाग ने लगाया इतने लाख का जुर्माना

बगहा। बिजली चोरों के खिलाफ विभाग ने आज अभियान चलाया। जिसमें चोरी की बिजली से अपनी दुकान चला रहे तीन लोगों को रंगहाथ पकड़ा गया। जिसके बाद बिजली विभाग ने उनके खिलाफ 415581 ₹ का जुर्माना लगाया है। 

 बगहा अनुमंडल के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौतरवा के जेई विकास कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी को ले थाना क्षेत्र के तीन लोगों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी संख्या 528/2020 दर्ज कराया है। श्री कुमार ने बताया कि औचक छापेमारी दल ने पूर्व जिला पार्षद व रायबारी महुअवा निवासी मुर्तुजा अंसारी पर दो लाख बीस हजार रुपये जुर्माना लगाया। उनके द्वारा टोका फंसाकर व्यवसायी परिसर में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए फर्नीचर बनाने का कार्य किया जा रहा था। वही उसी गांव के हेतुल्लाह पर एक लाख बीस हजार बारह रुपये का जुर्माना लगाया गया। उनके द्वारा भी टोका फंसाकर अपने व्यवसायी परिसर में फर्नीचर का कार्य किया जा रहा था।


 दूसरी ओर लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरौलिया गांव निवासी अजय शाही पर पचहत्तर हजार पांच सौ उनहत्तर रुपये के राजस्व क्षति करने का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही विद्युत कर्मियों को तार काटने से रोकने व उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। छापेमारी दल में जेई के नेतृत्व में विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार, सुजीत कुमार, सुधीर तिवारी व प्रकाश शाही रहे।

Suggested News