सीआईडी को मिली आशुतोष शाही हत्याकांड के जांच की जिम्मेवारी, मुजफ्फरपुर पहुँचने लगे अधिकारी

PATNA : बिहार पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को मुजफ्फरपुर के व्यवसायी आशुतोष शाही और उनके दो निजी अंगरक्षकों की हत्या की जांच करने के लिए कहा गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जांच जारी है और मुजफ्फरपुर ट्रिपल मर्डर मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मामले पर मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ‘रियल एस्टेट व्यवसायी की हत्या की समाज के विभिन्न वर्गों से निष्पक्ष जांच के अनुरोध के मद्देनजर इस घटना की जांच को सीआईडी को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है’.
बताते चलें कि 21 जुलाई को जब आशुतोष शाही चंदवारा आज़ाद रोड पर अपने वकील के चैंबर के अंदर बात कर रहे थे. तभी चार हमलावरों ने करीब से उन पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी में शाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके निजी अंगरक्षकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीसरे अंगरक्षक का इलाज एक निजी अस्पताल में हुआ. आशुतोष शाही की पत्नी के बयान पर 24 जुलाई को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के अनुसार मुजफ्फरपुर पुलिस और आईजी तिरहुत ने संयुक्त रूप से सीआईडी जांच के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यालय ने हमारी अपील को मंजूरी दे दी है और आगे की जांच सीआईडी द्वारा शुरू की जाएगी. मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीँ घायल वकील का भी इलाज चल रहा है’.
नीरज सहाय की रिपोर्ट