प्रदूषण का हवाला देकर एक बार फिर सीएम ने पटाखों पर लगाया बैन, आदेश नहीं मानने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना

DESK: दिवाली आने में अब कुछ ही महीने बाकी है। लेकिन दिवाली आने से पहले ही हर साल की तरह इस साल भी पटाखों को लेकर सरकार के द्वारा एक्शन लिया जाने लगा है। दिल्ली सरकार ने एक बार भी दिवाली के पहले ही राजधानी में पटखों पर बैन लगा दिया है। दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटाखों से सर्दियों में होने वाले प्रदूषण का हवाला देते हुए इस ऐलान किया है।
बता दें कि, केजरीवाल सरकार ने पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मिली जानकारी अनुसार पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को पटाखों पर बैन लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली का प्रदूषण सर्दियों में बढ़ जाता है। दिल्ली का प्रदूषण जनवरी से लेकर अगस्त के महीने तक औसत एक्यूआई कम रहा है। लेकिन दिल्ली में अक्टूबर के महीने में सर्दी के बढ़ने के साथ साथ पलूशन भी बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि, राजधानी में पटाखों पर बैन लगा दी गई है। दिल्ली पुलिस को शहर में यह प्रतिबंध लागू करने के सख्त निर्देश दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार पिछले तीन साल से सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाती आ रही है। पिछले साल भी सरकार ने पटाखों के बेचने और खरीदने पर बैन लगा दिया है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि, 'हमने पिछले 5-6 वर्ष में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखा है लेकिन हमें इसमें और सुधार करना है, इसलिए हमने इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।' सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि शहर में दीपावली पर पटाखे जलाने पर छह महीने तक की जेल होगी और 200 रुपए का जुर्माना लगेगा। इसमें कहा गया था कि दिल्ली में पटाखों का उत्पादन, भंडारण और बिक्री करना विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत दंडनीय होगा और ऐसा करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है।