बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में साढ़े दस बजे से चार बजे तक नहीं चलेंगी कक्षाएं, हीटवेब और लू को देखते हुए डीएम ने बदला टाइम टेबल

पटना में साढ़े दस बजे से चार बजे तक नहीं चलेंगी कक्षाएं, हीटवेब और लू को देखते हुए डीएम ने बदला टाइम टेबल

PATNA : पटना में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के कक्षाओं के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। अब सुबह साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक कोई कक्षाएं संचालित नहीं होगी। मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पटना डीएम ने सभी स्कूलों को इसका पालन करने को कहा है। यह आदेश आगामी एक मई से लागू होगा।

8 मई तक होगा प्रभावी
पटना डीएम के द्वारा आदेश के अनुसार 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिये शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाहन 10.30 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक एवं वर्ग-11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश एक मई से आगामी 8 मई तक के लिए प्रभावी रहेगा।

ऑनलाइन क्लास की छूट
डीएम ने कहा है कि भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए विद्यालयों को ऑनलाईन मोड के माध्यम से शैक्षणिक सत्र संचालित करने की सलाह दी जाती है और वे वैकल्पिक तिथि के लिए विभिन्न मानकों की कक्षाओं की योजना भी बना सकते हैं।


Suggested News