ओबरा के गायब बीडीओ का अबतक नहीं मिला सुराग, ताबड़तोड़ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, ट्रेन में सवार होते आये नजर

ओबरा के गायब बीडीओ का अबतक नहीं मिला सुराग, ताबड़तोड़ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, ट्रेन में सवार होते आये नजर

AURANGABAD : औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के बीडीओ युनुस सलीम के अचानक से गायब होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। पुलिस इसे लेकर सक्रिय हो गई। बीडीओ के होने की सभी संभावित ठिकानों पर उनकी खोजबीन में पुलिस जुट गई। 

इसी कड़ी में जब नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के सीसीटीवी को जब खंगाला गया। तब वहां के सीसीटीवी फुटेज में वे नजर आए। स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बीडीओ युनुस स्टेशन के प्लेटफार्म पर टहल रहे हैं। शायद किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच प्लेटफार्म के सीमेंटेड बेंच पर बीडीओ बैठे भी दिख रहे हैं। 

अगली फुटेज में बीडीओ सासाराम-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पर सवार होते नजर आ रहे हैं। हालांकि,पुलिस ने सासाराम रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला मगर वहां उनका कुछ पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस की कोशिशें जारी हैं। 

गौरतलब है कि ओबरा के बीडीओ यूनुस सलीम के भाई जफर इमाम भी नासरीगंज में बतौर बीडीओ कार्यरत हैं और उन्ही के द्वारा ओबरा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है।  

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News