बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंजाब से बिहारियों को निकालने वाले सीएम चन्नी क्या आप संत रविदास और गुरु गोविंद सिंह को निकाल दोगे, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिखाया आइना

पंजाब से बिहारियों को निकालने वाले सीएम चन्नी क्या आप संत रविदास और गुरु गोविंद सिंह को निकाल दोगे, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिखाया आइना

दिल्ली. पंजाब के सीएम चन्नी द्वारा दिये गये यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणी करने पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा- कहा है कि क्या सीएम चन्नी संत रविदास को भी निकाल देंगे? क्योंकि वह बनारस के थे. साथ ही कहा कि गुरु गोविंद सिंह पटना के थे.

पंजाब के अबोहर में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आयी है. कहा कि यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, उस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहा था. यह पूरे देश ने देखा. अपने बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों.

चन्नी पर हल्ला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी और सीएम चन्नी पंजाब के रोपड़ में चुनावी जनसभा कर रहे थे. यहां पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलायेंगे. अपनी सरकार बनाओ.  बाहर से जो यहां आते हैं आपके पंजाब में, उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है

प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी और केजरीवाल की शुरुआत आरएसएस से ही हुई है. उन्होंने कहा कि मंच पर बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता. उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और बरिंदर ढिल्लों की तरफ इशारा कर कहा कि यह समझना होगा कि असली सरदार कौन है. प्रियंका गांधी की इस बात से सीएम चन्नी भी जोश में आ गये और अपने हाथ में माइक लेकर बोले कि यूपी, बिहार और दिल्ली वालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे.   उन्होंने यूपी-बिहार के भइये… शब्द इस्तेमाल किया था.

दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया  

पीएम मोदी ने बिना नाम लिये कहा कि  कांग्रेस की जो पार्टनर इन क्राइम पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है. मोदी ने कहा कि ये झूठ बोलने के महारथी हैं. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो ये पंजाब के किसानों को गाली देते हैं. दिल्ली में जाओ तो पंजाब के किसानों को गाली दो और यहां आओ तो किसानों को गले लगाने की बात करो.


Suggested News