सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर किया केस, ट्वीटर और फेसबुक को बनाया पार्टी

Ranchi: बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन के बीच शुरू हुई जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब अदालत की चौखट तक पहुंच चुका है.
सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा निशिकांत दुबे के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में एक कंप्लेंट केस दर्ज करवाई गयी है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर अदालत में मुकदमा दर्ज करवाया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दर्ज कराये गये कंप्लेन केस में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के अलावा, ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भी पार्टी बनाया गया है. सीएम ने जो केस दर्ज किया है उसका फाइलिंग नंबर 392/2020 है. केस का पंजीकृत नंबर 151/2020 है और यह मुकदमा 4 अगस्त को दायर किया गया है.
मुख्यमंत्री द्वारा दर्ज करवाई गयी कंप्लेन केस की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट में सब जज 1 की अदालत में होनी है और इस मामले में सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है.ज्ञात हो कि पिछले दिनों ट्वीटर और अन्य सोशल साइट्स के अलावा मीडिया में भी निशिकांत दुबे के द्वारा मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन के खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें कही गयी थी. इसके अलावा कई गंभीर आरोप भी लगाये गये थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा था कि सांसद निशिकांत दुबे ने मुझपर कुछ आरोप लगाये हैं और इन आरोपों का जवाब अगले 48 घंटे में कानूनी रूप से दिया जाएगा.