बैठक खत्म होने के बाद मुंबई से लौटे सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव, पटना एयरपोर्ट पर दिया बड़ा बयान, क्या कहा? जानिए

पटना-विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने शुक्रवार को मुम्बई में अपनी तीसरी बैठक में 2024 के चुनाव में एनडीए का मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटने का संकल्प लिया. गठबंधन ने सीट शेयरिंग का काम जल्द पूरा करने की बात कही. बैठक के बाद सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना लौट गे हैं. पटना लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान दिया है .उन्होंने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था पहले चुनाव करने की तैयारी हो रही है.हवाई अड्डे पर सीएम नीतीश ने कहा कि बैठक बहुत ही सपल रहा. संसद का विशेष सत्र बुलाने पर सीएम नीतीश ने कहा कि मतलब समझिए, समय से पहले चुनाव कराने की तैयारी कर रही है केंद्र सरकार.

वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र के वन नेशन वन इलेक्शन पर करारा हमला करते हुए कहा कि वे मोदी को सलाह देते हैं कि पहले वन नेशन वन इनकम तो लागू कीजिए.इसके लिए कमेटी बनाए.देश के बहुत से लोग बेरोजगार हैं. उन्होनें कहा कि आज वन नेशन वन इलेक्शन की बात की जा रही है. उसके बाद कहेंगे कि केवल केंद्र का चुनाव,राज्य का खत्म. ,कल कहेंगे वन नेशन वन लैंग्वेज ,फिर कहेंगे वन नेशन वन लीडर,वन नेशन वन पार्टी, फिर कहेंगे वन नेशन वन रीलिजन. उन्होंनें कहा कि बेकार की बातें हैं ये चलने वाला नहीं है.

तेजस्वी ने कहा कि मुम्बई जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर जल्दी ही बात होगी.

Nsmch
NIHER

 बता दें विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने शुक्रवार को मुम्बई में अपनी तीसरी बैठक में 2024 के चुनाव में एनडीए का मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटने का संकल्प लिया. गठबंधन ने सीट शेयरिंग का काम जल्द पूरा करने की बात कही. वहीं शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा 14 सदस्यी समवन्वय समिति बन गई है, जिसकी चार मुख्य उप-कमेटियां गठित होंगी.14 सदस्यीय समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति में केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (एसएस-यूबीटी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (एसपी), ललन सिंह (जेडीयू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (एनसी), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) शामिल हैं, सीपीआई (एम) से एक और सदस्य की भी घोषणा की जाएगी.वहीं गठबंधन देशभर में जनता के मुद्दों को लेकर जनसभाएं करेगा. उसने ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA’ थीम के साथ रणनीति और अभियान का संकल्प लिया. 

मुम्बई में लालू यादव ने पीएम मोदी को घेरने से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए अपनी बात रखी.उन्होंने कहा, “मुझे काफ़ी प्रसन्नता हुई कि विभिन्न दलों के नेता एकजुट हो गए हैं. पहले हम एक नहीं होते थे, जिसका फ़ायदा नरेंद्र मोदो को हुआ. उन्होंने भाजपा का मतलब समझाया. भा माने भारत, ज मतलब जलाओ और पा माने पार्टी.60 रुपए किलो भिंडी हो गया. टमाटर आप जानते ही हैं कि कितना महंगा हो गया है.लगातार लड़ाई लड़ते लड़ते आज हम इस मुक़ाम पर पहुंचे हैं. पहले पटना, फिर बंगलुरु और आज मुंबई. अब हम सब में सहमति बन गई है.ये लोग कितनी अफ़वाहें फैलाकर सत्ता में आए थे. इन्होंने कई लोगों जिनमें मेरा भी नाम शामिल था कि इनके खाते स्विस बैंक में हैं.इन्होंने एलान किया था कि सभी के खाते में 15 15 लाख रुपए आएंगे. हमने भी खाता खोलवा लिया. हमारे परिवार में 11 लोग हैं, हम सबने खाता खोलवा लिया. लेकिन एक पैसा नहीं आया.देश में कितनी समस्याएं हैं और ये कहते हैं कि सब ठीक है. देश के नेताओं को ईडी, सीबीआई के चंगुल में फंसा दिया. हम पहले सुनते थे कि देश में पहले कई अमीर लोग ग़रीबों को मुक़दमे में फंसा देते थे, अब भी वही हो रहा है.सुन लीजिए, मोदी जी! हम आपसे गुजरात दंगे के समय से ही लड़ रहे हैं. जब भैरों सिंह शेखावत राज्यसभा के सभापति होते थे, हम तभी राज्यसभा में इनका विरोध किए थे. वहां हम गमछा बिछाकर धरने पर बैठ गए थे.हमने गुजरात दंगे की निंदा करने की मांग करते थे, लेकिन इन्होंने उस दंगे की निंदा भी नहीं की.हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक हैं और एक मिलकर लड़ेंगे. अब सीट शेयरिंग की बात शुरू होगी. हम लोग अपना नुकसान करके भी इंडिया को जिताएंगे और मोदी को हराएंगे.लालू यादव ने एनसीपी चीफ़ शरद पवार को आश्वस्त करते हुए लिखा – ‘हम शरद पवार से भी कहते हैं कि डटे रहिएगा और अपनी पार्टी को मजबूत रखिएगा.

नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि आप सबको मालूम है कि आज तीसरी बैठक हो गई. आप लोगों को बता दिया है कि किन किन चीज़ों पर सहमति बन गई है. अब हम लोग विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि अब जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे. यह तय हो गया है. मीडिया पर ही कब्ज़ा कर लिया है. ये कम करते हैं और ज़्यादा छपते हैं. आप प्रेस वाले आज़ाद होंगे.अब हम सब एक हो गए हैं, तो हमारे कामों का प्रचार करते रहिएगा.