बिहारशरीफ पहुंचकर सीएम नीतीश ने दी स्व. ठाकुर श्यामनंदन सिंह को श्रद्धांजलि

नालंदा... बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहारशरीफ के गढ़पर स्थित स्वर्गीय ठाकुर श्याम नंदन प्रसाद सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। नीतीश कुमार उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दिया। स्व. ठाकुर श्याम नंदन प्रसाद सिंह जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में बरसों से काम कर रहे थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी लगाव भी था। जिसके कारण आज उनके श्राद्ध कर्म में शामिल हुए और उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना भी दी। इसके बाद वे पावापुरी के पोखरपुर गांव पहुंचे, जहां पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद सिंह के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें ढाढ़स बंधाया।
Editor's Picks