बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग,अफसरों को दी सख्त चेतावनी- लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना हमारी पहली जिम्मेदारी,जानिए और क्या कहा...

CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग,अफसरों को दी सख्त चेतावनी- लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना हमारी पहली जिम्मेदारी,जानिए और क्या कहा...

PATNA: बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। अपराधी जब और जहां चाह रहे आराम से घटना को अँजाम दे रहे और पुलिस सिर्फ मातमपूर्सी कर रही। बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर सीएम नीतीश एक महीने के भीतर तीन बार लॉ एंड ऑर्डर पर हाइलेवल मीटिंग कर चुके हैं.लेकिन रिजल्ट कुछ भी नहीं निकला। मुख्यमंत्री आज शनिवार को भी कानून-व्यवस्था पर हाईलेवल मीटिंग कर सभी डीएम-एसपी को कई निर्देश दिये हैं.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ-साफ कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली जिम्मेदारी है।

सीएम नीतीश ने दिये ये निर्देश......

  क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें

 विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है

अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में हो रहे विकास कार्यों का वास्तविक लाभ लोगों को मिलेगा

रात्री गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी अनिवार्य रुप से करें

शराबबंदी का सख्ती से पालन करें, धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं

महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें, उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें

भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित रुप से बैठक करें

सभी के सहयोग से बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे



Suggested News