सीएम नीतीश ने संभाल लिया चुनावी कमान, आज दूसरे दिन भी पार्टी दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने तैयारियों की कमान अपने हाथ में ले ली है. सीएम नीतीश कुमार अब कार्यकर्ताओं से डायरेक्ट मुलाकात कर रहे हैं. कोराना काल में सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से सीधी मुलाकात नहीं की थी लेकिन अब वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके चुनावी टिप्स दे रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार आज भी जदयू कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इससे पहले भी मंगलवार की शाम सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों की जानकारी ली. और उन्हें कई टिप्स दिये.

इससे पहले कोरोनाके संक्रमण को देखते हुए नीतीश कुमार अबतक वर्चुअल तरीके से ही लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे थे. पिछले 5 महीनों से ऐसा कोई मौका नहीं आया जब उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं से फेस टू फेस मुलाकात हो पाई. लेकिनअब वे सभी जिलों के कार्यकर्ताओं  के साथ बैठक कर जिलावार चुनावी तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं. ली. सीएम नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उनसे चुनाव को लेकर राय भी ले रहे हैं.