बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश की सलाह...सभी सरकारी स्कूलों में महीना में सिर्फ 1 घंटा यह काम करवाएं........

CM नीतीश की सलाह...सभी सरकारी स्कूलों में महीना में सिर्फ 1 घंटा यह काम करवाएं........

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जल जीवन हरियाली अभियान की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की .मीटिंग में इस अभियान से जुड़े तमाम विभागों के सचिव-प्रधान सचिव मौजूद रहे।मीटिंग में  अधिकारियों ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लगातार काम करें.अभइयान की सफळता के लिए जागरूकता अभियान पर भी विशेष ध्यान दें.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि माह में 1 दिन एक घंटा सभी सरकारी स्कूलों में पर्यावरण संबंधित संवाद कराए जायें. सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कार्यालय संगठन एवं अन्य संस्थाओं में भी पर्यावरण संबंधी संवाद कराए जाएं. ताकि अधिक से अधिक लोग पर्यावरण को लेकर जागरूक हो सकें.

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा जल उद्भव योजना को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें.इसमें जमीन अधिग्रहण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रोहतास जिले के करकटगढञ और नवादा के ककोलत को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए तेजी से कार्य करें।

Suggested News