बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आपदा को लेकर सीएम नीतीश ने एक बार फिर से की आपात बैठक,बोले-लोग धैर्य से काम लें..सरकार काम कर रही है

आपदा को लेकर सीएम नीतीश ने एक बार फिर से की आपात बैठक,बोले-लोग धैर्य से काम लें..सरकार काम कर रही है

पटनाः  बिहार में भारी बारिश से उत्पन्न संकट को लेकर सीएम नीतीश एक बार फिर से सरदार पटेल भवन स्थित आपदा विभाग पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ताजा हालात की जानकारी ली।सीएम ने अधिकारियों को संभावित बाढ़ और राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया है।लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी कभी इधर-उधर भी होजाती है।उन्होंने कहा कि वे लगातार नजर रख रहे हैं।उन्होंने लोगों से आहवान किया कि धैर्य रखें और हिम्मत से काम लें।सरकार अपने स्तर से चौबीसो घंटे काम कर रही है।सीएम नीतीश ने कहा कि वे नेताओं द्वारा किए जा रहे कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।वे अपना काम कर रहे हैं ,जिनको जो बोलना है वे बोलें उसससे कोई फर्क नहीं पड़ता।


बता दें कि मुख्यमंत्री शनिवार को भी सरदार पटेल भवन गए थे और बिहार के डीएण से बाढ़ को लेकर चर्चा की थी और आवश्यक निर्देश दिए थे।सीएम ने कहा था कि अगला 48 घंटा बिहार के लिए काफी अहम है और सबको अलर्ट रहने की जरूरत है।उसके बाद से 24 घंटे बीत गए हैं और स्थिति और भी विकट होते जा रही है।बारिश  कम होने का नाम नहीं ले रहा।



Suggested News