आरा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए मंगलवार को राज्य के महादलित बस्तियों में महादलित समुदाय के प्रबुद्ध एवं बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों ध्वजारोहण कराया गया. इसी क्रम में आरा के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर पंचायत में महादलित टोला में महादलित भवन के पास महादलित समुदाय के के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 95 वर्षीय भदाई राम के द्वारा झंडोतोलन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता छोटू सिंह उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश बिहार में बदलाव के नायक रहे हैं. समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सामजिक, आर्थिक और नैतिक रूप से सशक्त करने उन्होंने कई योजनाएं साकार की हैं. इसी कड़ी में इस बार का स्वतंत्रता दिवस बिहार में ऐतिहासिक बन गया है. महादलित समुदाय के प्रबुद्ध एवं बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों ध्वजारोहण कराकर दलित और महादलित वर्ग को बड़ा संदेश सीएम नीतीश ने दिया है.
छोटू सिंह ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए फिर से एक नई नजीर बन गया है. महादलितों के लिए यह पहला मौका है जब वे अपनी बस्तियों में अपने लोगों के हाथों तिरंगा फहराता देख रहे हैं. महादलित समुदाय की सशक्ति के लिए नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कई योजनाएं चलाई. इसी का प्रतिफल है कि एक ओर जहाँ महादलित समुदाय के हितों की रक्षा हो रही है तो दूसरी और यह वर्ग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. महादलित वर्ग की महिलाओं को नौकरी और रोजगार में झुकाव बड़ा है. साथ ही इस वर्ग को शिक्षित बनाने के लिए सीएम नीतीश के नेतृत्व में कई योजनाएं चलाई गई हैं. अब स्वतंत्रता दिवस को एक नए किस्म से महादलित बस्तियों में आयोजित कर नीतीश कुमार नीत सरकार ने एक बार फिर इस वर्ग को उचित सम्मान देने की पहल की है.
इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल, प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन सिंह, जदयू के प्रदेश के नेता निर्भय सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष मुन्ना चौधरी, प्रदेश के नेता दुर्गा प्रताप सिंह राजू सिंह, कुंदन सिंह, संजय पासवान, सूरज कुमार, छोटक सिंह, उमेश राम, विनय राम, भोला राम, श्रीराम पासवान, कलक्टर पासवान, संजू देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.