भांजने लगे CM नीतीश ! RCP ने मुख्यमंत्री को दी सलाह- इतिहास पढ़िए... हांकिये कम और काम पर ध्यान दीजिए

PATNA: अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बिहारशरीफ का नामकरण किसी दूसरे ने नहीं बल्कि हमने ही किया. आप लोग इस बात को मत भूलिए। पटना में मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश ने यह रहस्योद्धाटन किया है. हालांकि मुख्यमंत्री के इस दावे को कभी उनके सबसे खास रहे नेता ने ही हवा निकाल दी है। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि भांजने और हांकने की भी एक सीमा होती है.
बिहारशरीफ का नामकरण हमने ही किया है
बाबू जगजीवन राम की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब थे. इस दौरान उन्होंने नई बात कहकर राजनीति गरमा दी है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि बिहार शरीफ नामकरण किसने किया है? पहले बिहार था, पूरे राज्य का नाम बिहार और उस जगह का नाम भी बिहार था. उसको हम ने ही बिहारशरीफ किया. आप जरा जान लीजिए. बोलिए मत. बिहारशरीफ में हुए दंगा पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार शरीफ में धंधा करने का कोशिश किया है. वह सब कुछ दिनों के बाद पता चलेगा.कुछ लोग कुछ से कुछ बोलते रहता है. हम तो एक-एक को लगाए हुए हैं. लोग(अफसर) एक एक घर में जा रहे हैं. कहीं कुछ है ही नहीं. कुछ लोग अंदर से इधर-उधर किया है.
भांजने की भी सीमा होती है नीतीश बाबू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमारे के दावे की हवा किसी दूसरे ने नहीं बल्कि कभी उनके सबसे विश्वासपात्र व नजदीकी नेता आरसीपी सिंह ने ही निकाल दी है। नीतीश कुमार द्वारा बिहारशरीफ को लेकर किये गए पर दावे पर उन्होंने जबरदस्त प्रहार किया । आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ''भाँजने की भी सीमा होती है नीतीश बाबू ! इतिहास पढ़िए , बिहार शरीफ का नामकरण आपके मुख्यमंत्री बनने के बहुत पहले ही हो चुका था । हाँकिये कम और बिहार में काम पर ध्यान दीजिए मुख्यमंत्री महोदय.''