PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है. इनमें पटना के डीएम भी शामिल हैं. पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक को स्थानांतरित कर दिया गया है. इनकी जगह पर पूर्व डीएम पटना चंद्रशेखर सिंह को एक बार फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह को एक बार फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे हिमांशु शर्मा को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका के पद पर पद स्थापित किया गया है. पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को स्थानांतरित कर बिहार राज्य पथ विकास निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है .यह अगले आदेश तक विशेष सचिव पथ निर्माण विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद प्रस्थापना की प्रतीक्षा में रहे निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. यह ब्रेडा के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. आदित्य प्रकाश को स्थानांतरित कर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर प्रतिस्थापित किया गया है. वही छत्तीसगढ़ से संवर्ग स्थानांतरण के तहत बिहार आए लक्ष्मण तिवारी के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है.
सूची देखें....