सीएम नीतीश ने तरेरी आंख तो बैकफुट पर आए लालू -तेजस्वी... 'आपत्तिजनक पोस्ट' हुआ डिलीट, नाराजगी दूर करने में जुटा राजद

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंख तरेरी तो राजद सुप्रीमो लालू यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैकफुट पर आ गए. कुछ घंटे पहले ही सीएम नीतीश पर कटाक्ष कर किया गया पोस्ट भी डिलीट हो गया. दरअसल, गुरुवार को बिहार में बड़े सियासी उठापटक की खबरें देखने को आई जिसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट से बवाल मच गया. गुरुवार सुबह लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर हंगामा मचा दिया. लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा है कि "समाजवादी पुरोधा होने का करता वहीं दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है".
रोहिणी का विवादित ट्वीट : बीते कुछ दिनों से नीतीश और लालू के संबंध तल्ख होने की खबरों के बीच राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर दूसरे ट्वीट में लिखा है कि 'खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि विधान कौन टाले... रोहिणी ने नीतीश का नाम लिए बिना परिवारवाद का समर्थन करते हुए सीएम पर व्यक्तिगत टिप्पणी की. 'रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर हमला करते हुए तीसरे ट्वीट में लिखा है कि "अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां,... लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां.".. रोहिणी के इस सोशल मीडिया कटाक्ष से सीएम नीतीश के नाराज होने की खबरें भी आई. वहीं अब नीतीश का झारखंड दौरा टालना इसी का संकेत माना जा रहा है कि वे जल्द ही इंडिया से अलग होने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
रोहिणी के इन तीन ट्वीट से हंगामा मच गया. सूत्रों के अनुसार इससे नीतीश कुमार नाराज बताए गए. उन्होंने अपने नेताओ और अधिकारियों से रोहिणी के ट्वीट के बारे में जानकारी ली. साथ ही रोहिणी की भाषा पर गहरी आपत्ति जताई. रोहिणी का ‘बदतमीज’ जैसे शब्द का प्रयोग करना नीतीश कुमार को रास नहीं आया. इतना ही नहीं जदयू के कई नेताओं ने भी इसे अपमानजनक टिप्पणी माना. इन सबके बीच जब नीतीश की नाराजगी की खबरें सामने आई तो ट्वीट के करीब 2 घंटे बाद रोहिणी ने अपना तीनों ट्वीट डिलीट कर दिया.
परिवारवाद से चिंतित नीतीश : दरअसल, नीतीश कुमार ने एक दिन पहले कर्पूरी जयंती पर राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नेताओं पर टिप्पणी की थी. परिवारवादी नेताओं पर नीतीश की टिप्पणी को लालू यादव पर तंज माना गया. सीएम नीतीश के बयान से लालू परिवार के नाराज होने की खबर आई. इसी बीच रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट से बवाल मचा दिया. हालांकि जब रोहिणी के ट्वीट से सीएम नीतीश के नाराज होने की खबर आई तो लालू परिवार बैकफुट पर आ गया.