शौचालय निर्माण के नाम पर घूस ले रहा था ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, एसीबी ने दबोचा

News4nation desk : झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को एंटी क्रप्शन ब्यूरों की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कॉ-ऑडिनेटर का नाम रंजीत कुमार रंजन बताया जा रहा है। उसे जिले के मनिका थाना क्षेत्र से एसीबी ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि रंजीत मनिका के जरुआ गांव निवासी रवीना खातून से शौचालय निर्माण के नाम पर प्रति शौचालय 500 रुपए के हिसाब से 60 हजार रुपए की मांग की थी।
रवीना बीबी ने एसीबी को इसकी लिखित शिकायत की थी कि चांदनी स्वयं सहायता समूह को शौचालय बनाने का आदेश मिला है। इस समूह की वह अध्यक्ष है। शौचालय बनाने के एवज में पीएचईडी विभाग के को-ऑर्डिनेटर रंजीत कुमार रंजन ने कुल 120 शौचालय के लिए 500 रुपए के हिसाब से 60 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
जिसके बाद एसीबी ने रंजीत को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। आज जैसे ही रवीना घूस की रकम की पहली किस्त 10 रुपये को-ऑर्डिनेटर को दी एसीबी ने धर दबोचा।