HAJIPUR : नवपदस्थापित अंचलाधिकारी अंशु कुमार एवं कार्यालय में बैठीं उनकी पत्नी के व्यवहार से परेशान आम जनता ने हंगामा किया। हल्ला हंगामा सुनकर प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार और मुखिया प्रतिनिधि अंचलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और सीओ से जानकारी लेनी चाही थी। इसी बीच सीओ की पत्नी विभा कुमारी प्रमुख से उलझ गई। और लोगों का कहना है कि सीओ की पत्नी भी पति के कार्यालय में आती हैं और आमलोगों से मिलने के दौरान टोका-टोकी करती हैं।
मालूम हो कि आय, आवासीय, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्रों के लिये लोगों ने अप्लाई कर रखा था। कई दिन बीतने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन सका है। इसकी शिकायत लेकर लोग सीओ के पास गए थे। वहीं दूसरी तरफ प्रमुख हल्ला होने और प्रमाण पत्र समय से नहीं बनने की जानकारी लेने के लिए अंचल कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर पहले से सीओ एवं उनकी पत्नी उपस्थित थीं। प्रमाण पत्र नहीं बनने का कारण पूछते ही सीओ को कौन कहे उसकी पत्नी भड़क गई और प्रमुख को कार्यालय से बाहर निकल जाने की हिदायत दे दी। इसके बाद प्रमुख भड़क गए और बाहर निकल नारेबाजी करते हुए आम जनता के साथ धरने पर बैठ गए।
धरना देते हुए सीओ के खिलाफ नारेबाजी
सीओ एवं ग्रामीणों के बीच हुए विवाद को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सीओ के खिलाफ धरना देते हुए सीओ के खिलाफ नारेबाजी की है।
REPORT - RISHAV KUMAR