भागलपुर में कोचिंग संचालकों ने मौन जुलूस का किया आयोजन, शिक्षा विभाग के फरमान का जताया विरोध

BHAGALPUR : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के फरमान से आये दिन शिक्षकों में हड़कंप मच जाता है। इसी कड़ी में के के पाठक ने कोचिंग संस्थानों के लिए नियम जारी कर दिया है। जिसका कोचिंग संचालक लगातार विरोध कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज भागलपुर में पीटीए के बैनर तले प्राइवेट कोचिंग संचालकों ने मौन प्रदर्शन किया। दरअसल शिक्षा विभाग के एसीएस के तुगलकी फरमान की दिन के 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्राइवेट कोचिंग बंद रहेगा।
इसके खिलाफ प्राइवेट शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के पास से रानी मनाली चौक तक पैदल मार्च कर सरकार के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन मे सैकड़ों निजी शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
आपको बता दें की लगभग भागलपुर के सभी कोचिंग के शिक्षकों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। शिक्षकों का कहना है की अगर सरकार उनकी मांगो को पूरी नहीं करती है तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा। पटना तक पहुँच कर बिहार के सभी प्राइवेट शिक्षक प्रदर्शन करेंगे।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट