ठंड और सिहरन ने बढ़ाई परेशानी , बिहार में इस दिन से और बढ़ेगी कनकनी..

ठंड और सिहरन ने बढ़ाई परेशानी , बिहार में इस दिन से और बढ़ेग

पटना:बिहार में मौसमका पारा पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के कारण अगले तीन दिनों तक दो से चार डिग्री तक गिर सकता है. सूबे के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी उत्तर-पूर्व भाग में एक दो जगहों पर कोहरा घना रहेगा और सभी स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा.न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद में लोगों को अधिक ठंड महसूस होगी. सुबह-शाम के तापमान में भारी गिरावट होने के साथ धुंध और कोहरे छाए हैं. पटना मौसम विभाग के अनुसार दिन का मौसम साफ रहेगा और कनकनी भी बढ़ती जाएगी.

सुबह में कोहरा, दिन में हल्की धूप रहने के दौरान लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि पछुआ हवा अभी राज्य भर में चल रही है. ऐसे में दिन में धूप निकलने के बाद भी ठंड महसूस होगी.कनकनी से लोग परेशान होंगे और अभी अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की समानता होने की गुंजाइश बनेगी और दिन में भी आसमान साफ रहने पर भी लोगों को ठंड महसूस होगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 दिसंबर तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. 15 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री लुढ़कने की संभावना है. इसके बाद ठंड बढ़ेगी और शीतलहर की भी संभावना है. अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से डिग्री अधिक ही रह रहा है.