BHAGALPUR : जिले के अकबरनगर नगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर पेट्रोल पंप के समय ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार नीतीश कुमार चौधरी 22 वर्षीय शंभूगंज बांका जिला के रहने वाले छात्र की मौके पर मौत हो गई।
वहीं उसके साथ एक अन्य साथी मामूली रूप से घायल है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार भागलपुर परीक्षा देने जा रहा था।
तभी हादसे का शिकार हो गया। वही मौके पर से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीँ इस घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट