MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परिवाद दायर किया गया है। परिवाद अधिवक्ता सुशील कुमार की ने दायर किया है। NEWS4NATION से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की 2016 से बिहार शराबबंदी है। इसके बावजूद यहाँ देशी विदेशी ब्रांड के शराब मौजूद हैं। शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल है।
उन्होंने कहा की आरटीआई से पता चला है की अब तक बिहार में जहरीली शराब से 243 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावे भी वैसे लोगों की मौत हुई है। जिसका आंकड़ा सरकार नहीं रख पायी है। वहीँ कई लोगों के आँख की रौशनी चली गयी। साथ किडनी और लीवर फेल हो गया है।
सुशील कुमार ने कहा की इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज़िम्मेवार हैं। 2016 के पहले नीतीश कुमार ने ही गांव गांव में शराब का दुकान खुलवा कर शराब बेचने को कहा था। लोगों को शराबी बनाया गया। शराबबंदी के पहले जागरूकता फैलाना चाहिए था।
उन्होंने कहा की जो लोग शराबबंदी में जेल गए हैं। उनमे 99 परसेंट लोग गरीब हैं। जबकि आमिर वर्ग के लोग शराब का लुत्फ़ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा की 16 सितम्बर को इस मामले की सुनवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट