बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो बार शिकायत की अनदेखी : पुलिस चाहती तो नहीं होती ब्रिटानिया कर्मी की हत्या, पुलिस अधिकारियों ने भी माना थाने ने नहीं की कार्रवाई

दो बार शिकायत की अनदेखी : पुलिस चाहती तो नहीं होती ब्रिटानिया कर्मी की हत्या, पुलिस अधिकारियों ने भी माना थाने ने नहीं की कार्रवाई

'बलराम भाई नमस्ते ।

हम आपको मना किये थे ना कि आप शादी मत किजिए। आप शादी करके अपने बेटे का जीवन फँसा दिये ना। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है अपने बेटे का जीवन बचा लिजिए। हम आपके दुशमन नहीं हैं। आपके शुभचिंतक हैं। अपने बेटे के जीवन के बारे में सोचिए हमको समझाना था समझा दिये। आगे आपकी मर्जी।'

PATNA : यह वह लेटर का हिस्सा है, जो कुछ महीने पहले पंकज के पिता को लिखी गई थी। जिसकी शिकायत दो बार पुलिस के पास की गई, लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान देना जरुरी नहीं समझा, नतीजा आज सुबह पंकज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब पुलिस अधिकारी यह बयान दे रहे हैं कि मामले में स्थानीय थाने ने सही तरीके से कार्रवाई नहीं की।

पुलिस चाहती तो आज नहीं होता वैशाली में हत्या 5 महीने पहले रहीमापुर निवासी बलिराम सिंह ने अपने पुत्र पंकज की हत्या और धमकी देने कि सुचना बिदुपुर थाना को दिया है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया नहीं धमकी देने वाले को पुलिस गिरफ्तार किया। न ही जांच पड़ताल हुआ। दिये गए आवेदन पुलिस के फाइल में ही सिमट कर रह गया। पहला आवेदन 24.05.23 को दिया गया था। दूसरा आवेदन बीते माह 12.08.23 को दिया गया था। लेकिन पुलिस ने कोई जांच पड़ताल करना मुनासिब नहीं समझा और पंकज की हत्या का इन्तजार करती रही। 

आज सुबह हत्या होने के बाद मौके पर बिदुपुर थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कि बात कह रही है। तो  CCTV खंगालने कि बात बात रही है। शादी के 2 महीना बाद ब्रिटानिया फैक्ट्री से काम करके लौट रहे पंकज को रात के लगभग 10 बजे स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बिदुपुर थाना क्षेत्र के के रामदेव आईटीआई के समीप हथियार दिखाकर हत्या करने की धमकी भी दी गई थी। जिसकी सूचना भी स्थानीय थाने को दिया गया था। 

शादी के बाद से ही मिल रही थी धमकी

वहीं पंकज को एक रजिस्ट्री भी घर पर आया था जिसमें उसकी हत्या करने की बात कही गई थी । जो रजिस्ट्री को पंकज के परिवार वाले थाने को सौंप दिया था। लेकिन पुलिस वाले दोनों आवेदन को सन्हा के रूप में दर्ज कर उसे छोड़ दिया पुलिस ने उसे FIR भी दर्ज करना जरुरी नहीं समझा। वही 5 महीने पहले ही पंकज की शादी हुई थी। जिसको लेकर लगातार पंकज को हत्या करने कि धमकी मिल रहा था। लेकिन पुलिस पंकज की हत्या होने का इंतजार कर रही थी। 

पुलिस ने दावा किया है कि अपराधी की पहचान हो गई है । और पुलिस लगातार छापेमारी अपराधी को पकड़ने के लिए कर रही है। लेकिन पुलिस के इस रवैया के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। क्या पुलिस पंकज की हत्या होने का इंतजार कर रही थी। क्या पंकज को धमकी की सूचना पर भी पुलिस क्यों नहीं एक्टिव हुई पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस कान में तेल रखकर क्यों सोई रही

Suggested News