बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल के 'कोयल-भूपत' में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन, अंतिम दिन बड़ी संख्या में जुटे 'राम भक्त'

अरवल के 'कोयल-भूपत' में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन, अंतिम दिन बड़ी संख्या में जुटे 'राम भक्त'

PATNA: अरवल जिले के कोयल भूपत गांव में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हो गया. रामकथा कार्यक्रम में शिरकत करने व कथा वाचन करने गोरखपुर के श्री सुधीर जी महाराज पधारे थे. मेहंदिया के कोयल भूपत गांव के संपूर्ण ग्रामवासियों की तरफ से यह आयोजन किया गया था. नौ दिनों चक चले धार्मिक उत्सव का 28 अप्रैल को समापन हो गया. अंतिम दिन श्रीराम का राज्यभिषेक हुआ. इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो गया. अंतिम दिन आसपास के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.  

20 से 28 अप्रैल तक श्रीराम कथा का हुआ आयोजन 

कोयल-भूपत गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर के चतुर्थ वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा धार्मिक कार्यक्रम हुआ। 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चले धार्मिक उत्सव में गोरखपुर के श्रीधाम के महाराज परम वंदनीय श्री सुधीर जी के द्वारा श्री राम कथा किया गया. नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन 20 अप्रैल को श्री राम कथा महात्म्य एवं शिव सती प्रसंग हुआ। 

आसपास से भी बड़ी संख्या में पहुंचे रामभक्त 

श्रीराम कथा के दूसरे दिन 21 अप्रैल को शिव विवाह प्रसंग हुआ. 22 अप्रैल को श्री राम जन्म प्रसंग, 23 अप्रैल को धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद कार्यक्रम और विवाह प्रसंग संपन्न हुआ। 24 अप्रैल को वनगमन एवं केवट संवाद, 25 अप्रैल को चित्रकूट प्रसंग और आज 26 अप्रैल को अरण्य कांड एवं किष्किंधा कांड कथा होगा. जबकि 27 अप्रैल को सुंदरकांड और नौवें दिन 28 अप्रैल को राज्याभिषेक का कार्यक्रम हुआ। इस धार्मिक उत्सव पर न सिर्फ गांव बल्कि आसपास से बड़ी संख्या में रामभक्त पहुंचे.


Suggested News