बैंक अकांउट फ्रीज मामले पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, आयकर गोलंबर के सामने विरोध, मोदी सरकार पर लगाया तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप

पटना: कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के मामले में पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और प्रवक्ता राजेश राठौर के नेतृत्व में इनकम टैक्स गोलबंर पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक और संगठनिक गतिविधियों पर तानाशाही हो रही है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर सवाल खड़ा करता है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर एक बड़ा कुठाराघात है.
पटना से नरोत्तम कुमार सिंह की रिपोर्ट