बिहार में किसी भी सियासी उलटफेर के लिए तैयार है कांग्रेस... सीएम नीतीश को लेकर अखिलेश सिंह का बड़ा दावा

बिहार में किसी भी सियासी उलटफेर के लिए तैयार है कांग्रेस...

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की अटकलों के बीच शुक्रवार को कांग्रेस ने भरोसा जताया कि नीतीश का साथ बना रहेगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ती है. कांग्रेस हमेशा वसूलों और विचारधारा की राजनीति करती है. बिहार के राजनीतिक हालात पर उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में सरकार है जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं. कांग्रेस की नीतीश कुमार से बात होते रही है और वह हमारे साथ में हैं. उन्होंने उन सम्भावनाओं से इनकार किया कि नीतीश कुमार महागठबंधन या इंडिया से अलग हो रहे हैं. 

वहीं इंडिया में सीट शेयरिंग पर बोले अखिलेश ने कहा कि हमारे बीच बात हो रही है. सीट शेयरिंग के सवालों पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे सवाल बीजेपी से मीडिया क्यों नहीं पूछता है. क्या एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान को सीट मिल गई. इंडिया में सब कुछ सही रहने का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा. 

राहुल की रैली में जाएंगे नीतीश : सीएम नीतीश के पूर्णिया की राहुल गांधी की रैली में नहीं जाने की खबरों का अखिलेश ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को न्योता दिया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी सहयोगी दलों से अनुरोध किया है कि वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हों. अखिलेश ने हैरानी जताई कि मीडिया को कैसे पता नीतीश कुमार रैली में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं जिसके मुताबिक नीतीश कुमार रैली में शामिल नहीं हो रहे हैं. 

टूट से इनकार : बिहार में सियासी उथलपुथल की खबरों के बीच कांग्रेस में टूट कि संभावना पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है. हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. हमारे सभी विधायक एक जुट हैं. पहले भी विधायक को तोड़ने की कोशिश हुई है. हमारा एक एमएलसी छोड़कर गया है, बाकी कोई नहीं गया है.