BHAGALPUR : भागलपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने विवादित बयान देते हुए राहुल गांधी को आतंकवादी बताया। उन पर कई टिप्पणी की। इसके बाद राजनीति तेज हो चुकी है। भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने रवनीत सिंह बिट्टू को आड़े हाथों ले लिया।
अजीत शर्मा ने इसको लेकर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन पर मानहानि का केस होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी को कैस कर आपको जेल के सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए। हम लोग तो नरेंद्र मोदी को आतंकवादी तो नहीं कहते हैं जबकि वह हमेशा हिंदू मुस्लिम करते रहते है।
उन्होंने कह दिया कि राहुल गांधी टेररिस्ट है उन्हें शर्म नहीं आती है। रवनीत सिंह सूर्य को आइना दिखा रहे है ये लोग डरे सहमे हुए है। बता दे कि आज भागलपुर स्टेशन पर रवनीत सिंह ने राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा था कि वह हिंदुस्तानी नहीं है उन्हें कोई समझ नहीं है। देश विरोधी लोग उन्हें सपोर्ट करते हैं वो देश के नम्बर वन आतंकवादी हैं। सुरक्षा एजेंसी को उनपर इनाम घोषित करना चाहिए।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट